झारखंड: नक्सलियों की ओर से जबरन वसूली, धनशोधन से जुड़े मामलों की जांच के लिए NIA ने मारे छापे

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 12:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक नक्सली समूह द्वारा जबरन वसूली किये जाने और धनशोधन से जुड़े आरोपों की जांच के सिलसिले में सोमवार को झारखंड के चतरा जिले में तीन स्थानों छापे मारे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार, इस दौरान कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड आदि जब्त किए गए।

एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सोमवार की छापेमारी एनआईए की जांच का हिस्सा थी, ‘‘जो प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक अलग समूह टीएसपीसी के सदस्यों द्वारा जबरन उगाही और धनशोधन से जुड़ा है।''

इसमें कहा गया कि टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति) के शीर्ष कैडरों से जुड़े संदिग्धों और भूमिगत कार्यकर्ताओं (ओजीडब्ल्यू) के परिसरों में तलाशी ली गई। यह मामला शुरुआत में जनवरी 2016 में टंडवा पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था और फरवरी 2018 में एनआईए ने जांच अपने हाथ में ले ली थी। एनआईए ने अब तक इस मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है और मामले में जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News