NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी की सूचना देने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की

Tuesday, May 23, 2023 - 05:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को घोषणा की है कि देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने के मामले में वांछित खालिस्तानी आतंकवादी के बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। एनआईए के मुताबिक, लुधियाना का निवासी कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ ‘बलबीर सिंह' पिछले साल 20 अगस्त को दिल्ली में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के विभिन्न प्रावधानों के तहत दर्ज एक मामले में वांछित है।

10 लाख रुपए का नकद इनाम घोषित
जांच एजेंसी के अनुसार, यह मामला खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और द इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन द्वारा देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए रची गई साजिश से संबंधित है। एनआईए के एक प्रवक्ता ने आरोपी की दो तस्वीरें जारी करते हुए कहा, “गलवड्डी फरार है। वह एनआईए द्वारा दर्ज (देश के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों से संबंधित) मामले में वांछित है।

'मुखबिर की पहचान गुप्त रखी जाएगी'
एनआईए ने गलवड्डी के खिलाफ 10 लाख रुपए का नकद इनाम घोषित किया है।” जांच एजेंसी ने गलवड्डी के बारे में महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध कराने को कहा है, जिससे उसकी गिरफ्तारी हो सके या उस तक पहुंचा जा सके। उसने स्पष्ट किया है कि ‘मुखबिर की पहचान गुप्त रखी जाएगी।' एनआईए ने लोगों को आरोपी के बारे में जानकारी देने के लिए ईमेल पते के अलावा अपने दिल्ली मुख्यालय और चंडीगढ़ शाखा कार्यालय के टेलीफोन, व्हाट्सएप और टेलीग्राम नंबर भी साझा किए हैं।

 

 

rajesh kumar

Advertising