गैंगस्टर-टेरर फंडिंग के खिलाफ फिर एक्शन में NIA... दिल्ली, पंजाब और गुजरात समेत 70 ठिकानों पर रेड

Tuesday, Feb 21, 2023 - 09:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, गुजरात , मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत 70 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी टेरर फंडिंग को लेकर गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने पर हुई है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, छह गैंगस्टरों से पूछताछ के दौरान कई और गैंगस्टर्स के नाम सामने आए थे।

 

एनआईए पूछताछ किए गए गैंगस्टरों के घरों और उनसे और उनके सहयोगियों से जुड़े अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टरों के दूसरे देशों में संपर्क होने की बात सामने आई थी। लॉरेंस बिश्नोई और बवाना गैंग के नाम पर भारत में आतंक के लिए काफी फंडिंग हुई है।

 

NIA के रडार पर कई गैंगस्टर

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया और गोल्डी बराड़ पहले से ही एनआईए की रडार पर हैं। इस मामले एनआईए कई गैंगस्टरों से पूछताछ भी कर चुकी है। पिछले साल अक्टूबर में आतंकवाद विरोधी एजेंसी एनआईए ने दिल्ली समेत कई राज्यों में 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Seema Sharma

Advertising