एनएचपीसी ने जम्मू कश्मीर में सेवा बिजलीघर मार्च 2021 तक बंद की

Wednesday, Sep 30, 2020 - 08:47 PM (IST)

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी ने बुधवार को कहा कि उसने जम्मू कश्मीर में 120 मेगावाट क्षमता के सेवा-दो बिजली संयंत्र को 31 मार्च, 2021 तक बंद किया है। सुरंग (हेड रेस टनल-एचआरटी) को हुए नुकसान के कारण संयंत्र को बंद किया गया है। एचआरटी यानी सुरंग जल क्षेत्र से पानी को बिजली उत्पादन के लिये बिजलीघर तक पहुंचाती है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा,"जम्मू-कश्मीर में सेवा-दो बिजलीघर को एचआरटी में हुए नुकसान के कारण 25 सितंबर, 2020 से 31 मार्च, 2020 के लिये बंद किया गया है।"

इस बिजलीघर के बंद होने से अस्थायी तौर पर 15.8 करोड़ यूनिट बिजली उत्पाद का नुकसान होगा। सेवा-दो बिजलीघर की क्षमता 120 मेगावाट (40-40 मेगावाट की तीन इकाइयां) है। यह कठुआ जिले में स्थित है। इस बिजलीघर से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ को बिजली मिलती है।

Monika Jamwal

Advertising