लैंड स्लाइडिंग ने रोकी तीन सौ किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर हाईवे की रफ्तार

Saturday, Dec 30, 2017 - 12:21 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर शनिवार को हुये भूस्खलन के कारण एनएच को ट्रेफिक के लिए बंद कर दिया गया। जम्मू ये लेकर कश्मीर की तरफ सिर्फ एक तरफा गाडिय़ों की आवाजाही है और दोनों तरफ  सिर्फ हल्के वाहनों को जाने दिया जा रहा है। पुलिस के अनुसार बैटरी चश्मा के पास भूस्खलन हुआ है। मलबे को साफ करने के लिए जोरों से काम चल रहा है। गौरतलब है कि आज पत्नीटॉप में दो दिवसीय नव वर्ष कार्यक्रम शुरू हो रहा है। ऐसे में पर्यटकों की काफी भीड़ है और पत्नीटॉप तक ट्रेफिक जाम रहने की भी संभावना जताई जा रहा है। हांलाकि नाशरी टन्नल बनने से बहुत हद तक ट्रेफिक पर असर पड़ा है पर फिर भी विभाग ने ट्रेफिक को सुचारू बनाने के लिए पूरे पं्रबंध किए हैं।
 

Advertising