NGT की सख्ती पर श्री श्री रविशंकर ने चुकाए 4.75 करोड़

Monday, Jun 06, 2016 - 05:36 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के सख्त रुख के बाद आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग ने दिल्ली में यमुना किनारे आयोजन के लिए लगाए गए जुर्माने की बकाया 4.75 करोड़ की रकम अदा कर दी है। जानकारी मुताबिक श्री श्री रविशंकर की संस्था ने डिमांड ड्राफ्ट के जरिए डीडीए को 4.5 करोड़ का जुर्माना भर दिया है। 
 
एनजीटी ने लगाया था 5 करोड़ का जुर्माना 
एनजीटी ने श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग पर पांच करोड़ का जुर्माना लगाया था। इसमें से 25 लाख रुपए कार्यक्रम के पहले ही अदा कर दिए गए थे, लेकिन तब बाकी की रकम आर्ट ऑफ लिविंग ने नहीं जमा की थी। श्रीश्री की संस्था ने बैंक गारंटी के जरिए बकाया जुर्माना अदा करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे एनजीटी ने खारिज कर दिया था।
Advertising