NGT ने संभाला पटाखों से प्रदूषण पर मोर्चा, 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को भेजा नोटिस

Thursday, Nov 05, 2020 - 09:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिवाली से पहले दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ती हवा ने राजधानी में हालात काफी खराब कर दिया हैं। ऐसे में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) ने दिवाली में पटाखों का मोर्चा खुद संभाल लिया है। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) ने बुधवार को पटाखे जलाने से होने वाले प्रदूषण के मामलों की सुनवाई का दायरा NCR से बढ़ाते हुए 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया है। इन राज्यों मे वायु गुणवत्ता मानकों से कमतर है।

 

NGT अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह पहले ही दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश को नोटिस जारी कर चुकी है। वहीं, ओडिशा और राजस्थान की सरकारें पहले ही पटाखों की खरीद-फरोख्त पर पाबंदी लगाने को लेकर अधिसूचना जारी कर चुकी हैं। अधिकरण ने इस मामले पर आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, नगालैंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से जवाब मांगा है। पीठ ने कहा कि सभी संबंधित राज्य जहां वायु गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है, वे ओडिशा और राजस्थान राज्यों की तरह कदम उठाने पर विचार कर सकते हैं।

Seema Sharma

Advertising