सरकार का फैसला ऐतिहासिक और साहसिक- श्रीपद नाइक

Monday, Aug 05, 2019 - 01:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35a को हटाने के केंद्र के फैसले के बाद अब नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं। एक तरफ जहां बीएसपी ने सदन में बीजेपी के बिल को समर्थन देने का एलान किया। तो वहीं कांग्रेस और पीडीपी के नेताओं ने विरोध में जबरदस्त हंगामा किया। इसी बीच में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने भी केंद्र के इस फैसले को ऐतिहासिक और साहसिक बताया।

उत्तरी गोवा से लोकसभा सदस्य नाइक ने सरकार के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि, ‘अनुच्छेद 370 को रद्द करने के लिए राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रस्ताव पेश करना ऐतिहासिक एवं साहसिक निर्णय है…भारत एक है।' दरअसल अनुच्छेद 370 को विशेष दर्जा देता था और सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में विधेयक पेश किया। जिसमें अनुच्छेद 370 को हटाते हुए जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर डिविजन और लद्दाख के रूप में विभाजित करने का प्रस्ताव दिया गया है। जिसे राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दे दी है।

prachi upadhyay

Advertising