कल गुजरात में शपथ लेंगे नवनिर्वाचित विधायक, मंगलवार को होगा विधानसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव

Sunday, Dec 18, 2022 - 08:46 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक दो दिवसीय सत्र के पहले दिन सोमवार को शपथ लेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विधानसभाध्यक्ष और उप विधानसभाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को चुनाव होगा। गुजरात विधानसभा के सचिव डी एम पटेल ने रविवार को बताया कि अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठतम विधायक योगेश पटेल 15वीं विधानसभा के पहले सत्र में सोमवार को राज्य की राजधानी गांधीनगर में 182 विधायकों को शपथ दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नए सदस्य विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव मंगलवार को होगा। विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के चार दिन बाद 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल ने 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। पटेल के साथ 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 156 सीट पर जीत हासिल की, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस 17 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही। चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पांच सीट पर जीत हासिल की। तीन सीट पर निर्दलीय ने विजय प्राप्त की और एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई।

Yaspal

Advertising