मानसा में बनेगा नया वाटर वर्क्स

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 08:09 PM (IST)


चंडीगढ़, 27 मार्च (अर्चना सेठी) विधानसभा क्षेत्र मानसा के गांव चकेरिया में नया वाटर वर्क्स बनाया जाएगा, जबकि एक अन्य गांव अकलिया के पुराने वाटर वर्क्स को अपग्रेड किया जाएगा। यह जानकारी जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने आज पंजाब विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मानसा के विधायक डॉ. विजय सिंगला द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी।

 मुंडियां ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मानसा के गांव चकेरिया में नया वाटर वर्क्स बनाने की योजना है। इसके अलावा, गांव अकलिया के पुराने वाटर वर्क्स को वहां की जनसंख्या के अनुसार अपग्रेड किया जा रहा है। इन दोनों कार्यों की टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है। यह कार्य अगले महीने अप्रैल से शुरू होगा और अगले वर्ष जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा।

जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ने आगे बताया कि मानसा क्षेत्र के अन्य गांवों को विभागीय नियमों के अनुसार पहले से ही प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 70 लीटर पेयजल की आपूर्ति मौजूदा वाटर वर्क्स के माध्यम से की जा रही है। एक अन्य सवाल के जवाब में मुंडियां ने कहा कि गांवों में सरपंच की अगुवाई में ग्राम पंचायत जल आपूर्ति समिति इन वाटर वर्क्स योजनाओं का रखरखाव करती है और 15वें वित्त आयोग की 60 प्रतिशत ग्रांट जल आपूर्ति योजनाओं के रखरखाव पर खर्च करना अनिवार्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News