मणिपुर का नया वीडियो वायरल, मैतेई हिंदुओं के जले हुए शव सड़क पर पड़े आए नजर!
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 02:13 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की घटना के वीडियो से पूरे देश में अभी माहौल गरम है। अभी इस वायरल वीडियो में दिक रहे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसी बीच नया वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो भी दिल को झकझोर देने वाला है और कुछ मिनटों में यह वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गांव की सड़क के किनारे जले हुए शव पड़े हुए हुए।
वीडियो शेयर करने वाले ने इसके साथ पोस्ट में लिखा कि यह जले हुए शव मैतेई हिंदुओं के हैं लेकिन अब इस पर कोई नहीं बोलेगा। ये वीडियो मणिपुर के मैतेई गांव Sugnu-Serou का है, जहां कुकी उन्मादियों ने जून में हमला कर पूरे गांव को जलाकर राख कर दिया था। हालांकि पंजाब केसरी इस वायरल वीडियो की जिम्मेदारी नहीं लेता है और सोशल मीडिया के आधार पर इस पर खबर बनाई गई है।
वायरल वीडियो में बताया गया है कि जो जल हुए शव दिख रहे हैं, उसमें कई माताएं और बहनें भी हैं लेकिन ये लोग अपना दर्द नहीं सुना सकते। वहीं इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मणिपुर में जो हो रहा है वो ठीक नहीं है। मणिपुर को जलने से बचाना होगा।