मोतिहारी बस हादसे में नया मोड़, डीएम ने कहा- बस में 13 लोग सवार थे, सभी सुरक्षित

Friday, May 04, 2018 - 01:07 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले में हुए सड़क हादसे में नया मोड़ आया है। प्रशासन का कहना है कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। 

जानकारी के अनुसार, जिले के डीएम का कहना है कि बस में केवल 13 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों से बात की गई है और वह सब सुरक्षित हैं। घटनास्थल से कोई भी शव बरामद नहीं हुआ है। 

बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री का भी यही कहना है कि हादसे में कोई मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बस में 13 लोग सवार थे जिनमें से आठ लोगों को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया और पांच लोग अपनी जान बचाने में सफल हुए। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने गुरुवार को मृतकों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया था।

बता दें कि गुरुवार को पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में बस के पलटने के बाद उसमें आग लग गई। बस मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी। 
 

prachi

Advertising