कश्मीर में पटरी पर दौड़ेगी की कांच के छत्त वाली ट्रेन

Wednesday, Dec 14, 2016 - 02:55 PM (IST)

 श्रीनगर: केन्द्र सरकार एक बार फिर कश्मीरियों को खुश करने की कोशिश कर रही है। इस बार कश्मीर को पैकेज नहीं बल्कि उपहार में कांच के दत वाली ट्रेन मिल रही है। जी हां। केन्द्र सरकार और भारतीय रेलवे कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देेने के लिए कांच की छत्त वाली ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रहे हैं। केन्द्र सरकार कश्मीर और आंध्र प्रदेश के अरकू घाटी में कांच की छत्त वाली ट्रेने चलाएगी। इन कोचों को आईआरसीटीसी, अनुसंधन, डिजाइन एवं मानक संगठन और इंटीग्रल कोच फैक्टरी पेरम्बूर चेन्नई डिजाइन कर रही हैं।


भारतीय रेलवे शुरूआत में इन ट्रेनों को रेगुलर ट्रेनों में लगाया जाएगा, इसके फीडबैक के आधार पर इसके लिए अलग से ट्रेन चलाने की योजना को तैयार किया जाएगा। रेलवे के मुताबिक कांच की छत्त वाली एक कोच की लागत करीब चार करोड़ आएगी। ऐसी ट्रेने स्विटजरलैंड में चलती हैं। इनमें कुर्सियां घुमावदार होंगी ताकि पर्यटक वादी के नजारों का आनंद ले सकें।

 

Advertising