जम्मू-कश्मीर में पिछले दो साल में 1085 नई राशन दुकानें खुलीं

Wednesday, Jan 31, 2018 - 01:23 PM (IST)

जम्मू : खाद्य आपूॢत एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली ने आज बताया कि जम्मू कश्मीर में पिछले दो साल के दौरान राशन की 1085 नई दुकानें खोली गयी हैं। राज्य विधानसभा में एक लिखित जवाब में अली ने कहा, कश्मीर घाटी में 875 जबकि जम्मू क्षेत्र में राशन की 210 दुकानें खोली गयी। उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में 195, श्रीनगर में 162, कुपवाड़ा में 143, अनंतनाग में 121, पुलवामा में 86, बारामूला में 54, शोपियां में 51, बांदीपोरा में 47 और कुलगाम में राशन की 16 दुकानें खोली गयीं।

उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र में राजौरी जिले में 115, कठुआ में 71, जम्मू में 11, रियासी में आठ, पुंछ में दो और डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में एक-एक राशन की दुकानें खोली गयी हैं।उन्होंने बताया कि आयोग ने उचित मूल्य दुकान के डीलरों को 143 रूपये प्रति क्विंटल की दर से अनाज देने को कहा है। प्राथमिकता वाले घरों और एएवाई श्रेणी के तहत केन्द्र सरकार 75 प्रतिशत और राज्य सरकार 25 प्रतिशत खर्च वहन करता है।
 

Advertising