लालू का तंज, बिहार सरकार का नया फरमान बनेगा शिक्षकों के जी का जंजाल

Wednesday, Nov 22, 2017 - 05:48 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने शिक्षकों के लिए अजीबोगरीब नया फरमान जारी किया है। खुले में शौच पर जाने वाले लोगों को रोकने का जिम्मा सरकार ने शिक्षकों को सौंपा है। इस नए आदेश पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तंज कसते हुए कहा है सरकार का यह नया फरमान शिक्षकों की मुसीबत का कारण बनेगा। उन्होंने कहा कि पहले से ही राज्य में शिक्षा की व्यवस्था चौपट हो चुकी है, यह फैसला शिक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ा देगा। 

सरकार द्वारा सुनाए गए इस फरमान पर शिक्षकों ने आपत्ति जाहिर की है। शिक्षकों का कहना है कि इस तरह के फैसले हमारी मान-मर्यादा को ठेस पहुंचाते हैं। बता दें कि सरकार के नए आदेश के अनुसार राज्य को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए शिक्षक खुले में शौच करने वालों को रोकने के साथ-साथ उनकी निगरानी भी करेंगे।           

Advertising