महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन, 5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण, CM का नाम भी हुआ तय!
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 04:54 PM (IST)
नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को संपन्न हो चुके है। इसी के साथ 23 नवंबर को इसके परिणाम भी घोषित हो गए है। इस चुनाव में महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी। बीजेपी को 132 सीट मिले तो शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीट मिले। अब भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के द्वारा यह कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की नई सरकार 5 दिसंबर को बनेगी। नेता ने यह भी बताया कि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस अगले सीएम बनने के उम्मीदवारों की दौड़ में सबसे आगे चल रहे है।
यह भी पढ़ें- गंदे कंडोम और मरे हुए कॉकरोच से स्टूडेंट ने किया ठगी का खेल, कमाए इतने लाख रुपए
आपको बता दें कि इस चुनाव के परिणाम आने के बाद भी यह फैसला नहीं हो पाया कि कौन महाराष्ट्र का अगला सीएम होगा? शिंदे, फडणवीस या पवार ! वहीं अगली सरकार बनाने के समझौते पर बातचीत करने को लेकर शिंदे, फडणवीस और पवार तीनों नेता गुरुवार देर रात भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। वहीं अब जब कार्यवाहक मंत्री एकनाथ शिंदे सतारा जिले में अपने गांव चले गए तो शुक्रवार को होने वाली महायुति की महत्वपूर्ण बैठक स्थगित कर दी गई थी, जो अब शायद रविवार को होगी।
यह भी पढ़ें- संसद की कैंटीन में 50 पैसे में मिलती थी शाकाहारी थाली, जानिए आज कितना है रेट
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि फडणवीस मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। एनसीपी के अजित पवार ने भी मुख्यमंत्री पद के लिए फडणवीस का समर्थन किया है। शिंदे ने यह स्पष्ट किया है कि वह बीजेपी नेतृत्व के फैसले का समर्थन करेंगे और मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई अड़चन नहीं डालेंगे। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार के गठन को लेकर हलचल जारी है, और अब 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री पद को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं, और देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की संभावना सबसे मजबूत मानी जा रही है।