नई शिक्षा नीति से भारत ‘विश्व गुरु' बनेगा : नड्डा

Sunday, Sep 06, 2020 - 12:12 AM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि नयी शिक्षा नीति देश की आत्मा के अनुरूप है और यह भारत को पुन: ‘विश्व गुरू' बनाएगी। 

भाजपा ने एक बयान में कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से अपने स्कूल और विश्वविद्यालय के शिक्षकों से बातचीत की और उनका हालचाल पूछा। अपने शिक्षकों से बातचीत में नई शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए नड्डा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसी शिक्षा नीति तैयार की गई है जो भारत की आत्मा के अनुरूप है। 

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से देश की छवि बदलेगी और यह ‘विश्व गुरू' के रूप में उभरेगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इससे छात्रों के लिए जीवन में सफल होने का माहौल बनेगा। 

Pardeep

Advertising