दिल्ली सरकार ने 13 लोगों को बचाने वाले चार दमकलकर्मियों को दो-दो लाख रुपए का इनाम

Wednesday, Dec 11, 2019 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अगस्त में दक्षिणपूर्वी दिल्ली के जाकिर नगर में आग लगने की घटना में 13 लोगों को बचाने वाले चार दमकलकर्मियों को दो-दो लाख रुपये का इनाम दिया है। इनाम राशि के चेक दमकलकर्मियों को बुधवार को दिए गए। 

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जाकिर नगर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके की चार मंजिला आवासीय इमारत में इस साल छह अगस्त को शॉर्ट सर्किट होने के कारण भयानक आग लग गई थी जिसमें तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए थे। 

बचाव अभियान के दौरान चारों दमकलकर्मी घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, सरकार दमकलकर्मियों द्वारा किए गए अच्छे काम की सराहना करती है और उसने डीएफएस का मनोबल बढ़ाने के लिए सद्भावना के तौर पर प्रत्येक दमकलकर्मी को दो लाख रुपये दिए हैं। 

 

 

Anil dev

Advertising