महंगे हुए बिना सबसिडी वाले एल.पी.जी. सिलैंडर और कैरोसिन

Monday, May 02, 2016 - 07:26 AM (IST)

नई दिल्ली: पैट्रोल और डीजल के बाद बिना सबसिडी वाली रसोई गैस (एल.पी.जी.), मिट्टी के तेल (कैरोसिन) और विमान ईंधन ए.टी.एफ . कीमतों में वैश्विक रुख के अनुरूप बढ़ौतरी हुई है। इस बढ़ौतरी के बाद रविवार गैर-सबसिडी कैरोसिन के दाम में 3 रुपए लीटर की बढ़ौतरी की गई है। मिट्टी के तेल का दाम अब 49.10 रुपए प्रति लीटर होगा।

इसी तरह बिना सबसिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलैंडर का दाम 18 रुपए बढ़ाया गया है। अब दिल्ली में बिना सबसिडी वाले एल.पी.जी. का दाम बढ़कर 527.50 रुपए हो गया है। इससे गत 3 माह के दौरान इसकी कीमतों में लगातार कटौती हुई थी।

इसी तरह दिल्ली में विमान ईंधन, ए.टी.एफ. की कीमतों में भी 1.50 प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई है। दिल्ली में ए.टी.एफ. का दाम 627 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ाने से 42,784.01 रुपए प्रति प्रति किलोलीटर हो गया है।
Advertising