बिहार बोर्ड का नया फरमान, परीक्षार्थी जूते-मोजे पहन कर परीक्षा में नहीं होंगे शामिल

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 06:36 PM (IST)

पटनाः बिहार बोर्ड ने राज्य में होने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर फैसला सुनाया है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के जूते मोजे पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है। 21 फरवरी से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा शुरू होने जा रही है। 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि बोर्ड द्वारा नकल पर नकेल कसने के लिए यह फैसला लिया गया है। उनका कहना है कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र-छात्राएं बिना जूता-मोजे के परीक्षा में बैठते हैं। 

बता दें कि यह परीक्षा 28 फरवरी तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए पटना जिले में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर दो पालियों में परीक्षार्थी शामिल होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News