राहत! लगातार दूसरे दिन 1 लाख से कम आए नए केस, 24 घंटे में 2219 कोरोना मरीजों की मौत

Wednesday, Jun 09, 2021 - 10:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में आज लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक लाख से कम केस आए हैं। वहीं राहत भरी बात हैकि देश में अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में एक लाख से कम 92,596 नए केस आए हैं जबकि एक दिन में 1,62,664 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं अभी कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है।

 

24 घंटे में देश में 2219 मरीजों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 12,31,415 तक पहुंच गई है यानि कि अब देश में कोरोना के एक्टिव केस 12,31,415 हैं। वहीं देश मं कुल कोरोना मामले 2,90,89,069 हैं जिसमें से 2,75,04,126 लोग ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं। वहीं देश में अब तक इस महामारी से 3,53,528 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के खिलाफ जंग के लिए शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 23,90,58,360 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

Seema Sharma

Advertising