जम्मू कश्मीर में उग्र हुआ कोरोना : 24 घंटों में 613 नए केस, 11 की मौत

Saturday, Aug 01, 2020 - 07:36 PM (IST)

जम्मू  (सतीश) : जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस ने अब उग्र रूप धारण कर लिया है। आए दिन 24 घंटों में 500 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। केवल श्रीनगर में ही कोरोना का आंकड़ा 5 हजार के पार पहुंच गया है जो कि जम्मू कश्मीर के किसी भी राज्य में सबसे अधिक मामले हैं। आज जम्मू कश्मीर में 613 नए कोरोना के केस सामने आए और 11 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है जबकि 654 रोगी रिकवर भी हुए। 


जम्मू कश्मीर में 11 रोगियो की मृत्यु के साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 388 तक पहुंच गया है। इनमें जम्मू संभाग से 28 और कश्मीर संभाग से 360 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है इनमें श्रीनगर में 126, बारामूल्ला में 70, पुलवामा में 21, कुलगाम में 28, शोपियां में 23, अनंतनाग में 24, बडगाम में 28, कुपवाड़ा में 21, बांदीपुरा में 13, गांदरबल में 6, जम्मू में 19, राजौरी में 2, रामबन में 1, कठुआ में 1, ऊधमपुर में 1, साम्बा में 1, डोडा में 2 और पुंछ में 1 कोरोना रोगी की मौत हुई है। आज तक जम्मू कश्मीर में 6,47,271 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 6,26,299 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 3,70,172 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 45,128 लोगों को रखा गया है। वहीं 6 मरीज अस्पताल क्वारंटाइन और 7713 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 41,038 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 2,75,889 लोगों ने 28 दिन की निगरानी अवधि पूरी कर ली है। आज 654 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए, इनमें श्रीनगर से 277, बारामूल्ला से 30, पुलवामा से 60, कुलगाम से 40, शोपियां से 27, अनंतनाग से 6, कुपवाड़ा से 99, बांदीपुरा से 19, जम्मू से 17, राजौरी से 14, रामबन से 22, कठुआ से 9, ऊधमपुर से 3, डोडा से 30 और रियासी से 1 कोरोना रोगी ठीक हुआ है। 


20,972 कोरोना के पाजिटिव मामले 
आज 613 कोरोना के नए केसों की पुष्टि हुई है। जम्मू कश्मीर में अब 20,972 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं। आज सबसे अधिक मामले 128 कश्मीर संभाग के श्रीनगर से 305 मामले सामने आए हैं। बारामूल्ला में 23, पुलवामा में 58, कुलगाम में 4, शोपियां में 16, अनंतनाग में 12, बडगाम में 14, कुपवाड़ा में 4, बांदीपुरा में 22, गांदरबल में 10, जम्मू में 52, राजौरी में 21, रामबन में 2, कठुआ में 8, ऊधमपुर में 12, साम्बा में 5, डोडा में 19, पुंछ में 8, रियासी में 10 और किश्तवाड़ में 8 कोरोना पाजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। जम्मू कश्मीर में 20,972 कोरोना के पाजिटिव मामलों में से 7713 मामले एक्टिव हैं। इनमें से जम्मू संभाग में 1962 और कश्मीर में 5751 मामले एक्टिव हैं। नए 613 कोरोना के मामलों में से 64 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री व 549 स्थानीय व अन्य लोग शामिल है। अब तक कुल 20,972 कोरोना के पाजिटिव मामलों में 4401 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री और 16,571 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 12,871कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 2599 और कश्मीर संभाग से 10,272 रोगी ठीक हुए हैं। कुल 20,972 पाजिटिव मामलों में से 4589 जम्मू संभाग और 16,383 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। 


सरकार की लोगों से अपील
सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अनलॉक के दिशा निर्देशों को गंभीरता से लें और घरों में रहकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करें। यदि किसी को बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो तो तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें। लोगों को कोविड -19 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना चाहिए और किसी भी हालिया यात्रा या संपर्क इतिहास के साथ-साथ उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में सूचित करना चाहिए ताकि उन्हें जरूरत पडऩे पर सही चिकित्सीय सलाह और सही स्वास्थ्य सुविधा के लिए निर्देशित किया जा सके। सरकार ने सार्वजनिक रूप से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने के लिए जोर दिया है। 
 

Monika Jamwal

Advertising