मंगलवार को हो सकता है राजस्थान के नए CM का ऐलान, राजनाथ सिंह करेंगे विधायकों संग मीटिंग

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 03:49 PM (IST)

नैशनल डैस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को होगी, जिसमें राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे भाग लेंगे। इस मौके पर यह भी अपेक्षा है कि मुख्यमंत्री के नाम के ऊपर से  पर्दा उठाया जाएगा। 

इस पूर्व संध्या, भाजपा नेता प्रताप सिंह सिंघवी, अजय सिंह किलक, और अंशुमान भाटी ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की। इस मीटिंग में भाजपा के नेता प्रहलाद गुंजल और पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी भी शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में राजे से मिलकर विधायकों ने राजस्थान के राजनीतिक मामलों और सरकारी कार्यों पर चर्चा की। इसके साथ ही, आने वाली बैठक में कैसे हारमनी बनाए रखा जा सकता है, इस पर भी बातचीत हुई। 

मंगलवार को होने वाली बैठक में केंद्रीय ऑब्सेर्वेर्स के साथ होने वाले महत्वपूर्ण चर्चाओं के बाद यह मुलाकात राजस्थान की राजनीति में नए मोड़ लेह कर आएगी है। यह समाचार सुनिश्चित रूप से राजस्थान की राजनीति में गतिविधि को बढ़ाएगा और बीजेपी के विधायकों के बीच संवाद को मजबूती प्रदान करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News