मोदी सरकार-2 के सामने नई चुनौती, देश के आधे हिस्से में सूखा पड़ने की आशंका

Thursday, May 30, 2019 - 08:24 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एन.डी.ए. की दूसरी सरकार बनने जा रही है, लेकिन नई सरकार के सामने कई तरह की चुनौतियां दिख रही हैं। इसमें एक बड़ी चुनौती देश के करीब आधे राज्यों में सूखा पड़ने की चेतावनी जारी होना है। ऐसे में नई सरकार को सूखे से प्रभावित हो सकने वाले राज्यों को तत्काल मदद करनी होगी।

बिजनैस स्टैंडर्ड के मुताबिक आई.आई.टी. गांधी नगर में बने सूखे के लिए अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के द्वारा यह चेतावनी जारी की गई है कि देश के 40 फीसदी से ज्यादा हिस्से में सूखा पड़ सकता है और इसके करीब आधे हिस्से में गंभीर या असाधारण सूखा पड़ सकता है। गौरतलब है कि मार्च से मई के बीच होने वाली प्री-मॉनसून बारिश इस बार करीब 22 प्रतिशत कम हुई है जो कि पिछले 6 साल में सबसे कम प्री-मॉनसून बारिश है।

Seema Sharma

Advertising