लद्दाख में सामने आए कोविड-19 के नए मामले, अब इतनी हुई संक्रमितों की संख्या

Saturday, Nov 20, 2021 - 11:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लद्दाख में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 28 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 21,298 पर पहुंच गयी। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 224 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से 216 मरीज लेह में और आठ करगिल में हैं। शुक्रवार को कोविड-19 के लिए जांच किए गए 2,069 नमूनों में से 27 लेह में और एक करगिल में संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में इस महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है।

लद्दाख में अभी तक कोविड-19 से 212 लोगों की मौत हुई है। केंद्र शसित प्रदेश में इस महीने की शुरुआत से ही संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गयी है, कोविड-19 से चार लोगों की मौत हुई और 336 नए मामले आए जिनमें से ज्यादातर मामले लेह से सामने आए। अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 20,862 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 97.95 प्रतिशत है।

Hitesh

Advertising