पिछले 24 घंटों में पुडुचेरी में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के इतने नए मामले

Thursday, Dec 16, 2021 - 05:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,29,285 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 2,501 नमूनों की जांच करने पर कोविड-19 के इन 24 नये मामलों का पता चला।

उन्होंने बताया कि ये मामले पुडुचेरी (15), कराईकल (छह) और माहे (तीन) में सामने आये। उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में एक और व्यक्ति की संक्रमण से मृत्यु हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,879 हो गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 186 है, जिनमें से 35 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि शेष 151 घर पर पृथकवास में हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 10 मरीज ठीक हुए और उन्हें छुट्टी दे दी गई, जिससे अभी तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,27,220 हो गई।

श्रीरामुलु ने बताया कि अब तक प्रदेश में लोगों को कोविड रोधी टीके की 13,28,574 खुराक दी गई हैं। इनमें से 8,06,051 खुराक पहली और शेष 5,20,523 खुराक दूसरी हैं।

Hitesh

Advertising