कोरोना संकट बरकरार: ओडिशा में सामने आए कोरोना के 1927 नए मामले, 67 की हुई मौत

Thursday, Jul 22, 2021 - 04:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान 30 जिलो से कोरोना संक्रमण के 1927 नए मामले सामने आए और 67 और मरीजों की इस महामारी से मौत हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि राज्य में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,61,934 तक पहुंच गई जबकि कोरोना से 67 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 5308 हो गया। राज्य में इसी अवधि में 1943 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 9,36,950 हो गई है। राज्य में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 19,623 रह गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कुल 1948 नए संक्रमितों में से क्वांरटीन सेंटरों से 1120 और स्थानीय लोगों के संपकर् में आने वालों की संख्या 828 है। राज्य में आज कोरोना संक्रमण दर 2.4 फीसदी है। केवल दो जिलों जाजपुर और केन्द्रपाडा में संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक दर्ज की गयी है। राज्य के अन्य 28 जिलों में संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे है। पश्चिम ओडिशा के झारसुगुडा जिले में संक्रमण दर सबसे कम 0.3 फीसदी है जबकि सबसे अधिक 24.6 फीसदी संक्रमण दर जाजपुर जिले की है। इस बीच ओडिशा सरकार ने 26 जुलाई से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए होस्टल खोलने का निर्णय लिया है।

सरकार ने इससे पहले अपने आदेश में कहा था कि दसवीं और बारहवीें के लिए ऑफलाइन कक्षाएं 26 जुलाई से सरकारी और निजी सभी स्कूलों में होंगी। अधिसूचना के अनुसार स्कूल और शिक्षा विभाग, अनुसूचित जाति और जनजाति विकास, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधीन आने वाले निजी स्कूल और अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों के छात्रावास 26 जुलाई से फिर से खुलेंगे। संस्थान/छात्रावास के प्रमुख को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्रों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सामाजिक दूरी का पालन करना होगा और छात्रावास में मैस और शौचालयों को नियमित अंतराल पर साफ सफाई रखनी होगी। छात्रों को छात्रावास (हॉस्टल) में आने से पहले अपने अभिभावकों से सहमति लेनी होगी।

Hitesh

Advertising