अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

Monday, Nov 22, 2021 - 02:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मरीजों के मुकाबले पुराने मरीजों के ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है पूर्वोतर के राज्यों में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के सिफ़र् एक मामला दर्ज किया गया जिसके साथ कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 55,247 हो गयी। जबकि इसी अवधि के दौरान संक्रमण से छह लोग ठीक हुये, कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 54,929 हो गयी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी। कोरोना का यह अकेला मामला पश्चिम कामेंग जिले के रुपा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दर्ज किया गया। रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जाँच में यह मामला बिना लक्षण का पाया गया है।

अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 172 नमूनों की जाँच की गई, राज्य में अब तक करीब 11,96,026 नमूनों का जाँच की जा चुकी है। इस अवधि में कोरोना संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुयी है, मरने वालों की संख्या अभी भी 280 बनी हुयी है। कोरोना से ठीक होने की रिकवरी दर 99.42 प्रतिशत बनी हुई है।

Hitesh

Advertising