कोरोना वायरस: जम्मू-कश्मीर में 34 नए मामले आए सामने, कुल 775 लोग हुए संक्रमित

Wednesday, May 06, 2020 - 10:18 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण 34 नए मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में इस घातक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 775 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित 445 लोगों का उपचार चल रहा है। इन 34 में से 32 नए मामले कश्मीर घाटी और शेष दो मामले जम्मू क्षेत्र में सामने आए हैं।

उन्होंने कहा, "कश्मीर में पिछले 24 घंटों में 34 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 775 हो गई।" संक्रमण के इन कुल मामलों में से 710 मामले कश्मीर और 65 मामले जम्मू में सामने आए है। इनमें से 322 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और आठ की मौत हो गई है। इसके अलावा 82,000 लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। वे या तो सरकारी पृथक-वास केंद्रों में हैं या अपने घरों में ही पृथक-वास में हैं।

Monika Jamwal

Advertising