न्यू बस स्टैंड को शुरू करने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

Friday, Dec 15, 2017 - 04:43 PM (IST)

साम्बा : साम्बा शहर के न्यू बस स्टैंड को पूरी तरह से चालु करने के लिए प्रशासन ने पूरे ठोस कदम उठाए और नियमों का पालन नहीं करने वालों के चालान काटे। मोटर व्हीकल विभाग ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें ए.आर.टी.ओ. साम्बा स्वर्ण सिंह  और डी.एस.पी. ट्रैफिक रूरल बिहारी लाल प्रमुख रूप से मौजूद थे। टीमों ने इस दौरान न्यू बस स्टैंड नहीं जाने पर 30 गाडिय़ों का चालान किया, व नियमों का उल्लघंन करने व हैल्मैट नहीं पहनने पर दो-पहिया वाहनों के की जमकर क्लास ली। वहीं एम.वी.डी. इस्पैक्टर मदन लाल ने सही नम्बर प्लेट नहीं लगाने वालों के भी चालान काटे। सुबह के समय शुरू हुई विभाग की इस कार्रवाई से गाडिय़ों में हडक़ंप मच गया, जिससे कुछ गाडिय़ों ने अपने रूट ही बदल लिए और विभाग के अधिकारियों से बचने का प्रयास किया।


 इस मौके पर बोलते हुए ए.आर.टी. साम्बा स्वर्ण सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन न्यू बस स्टैंड को शुरू करने के लिए पूरा काम कर रहा है और ऐसे में विभिन्न रूटों की यूनियन से अपील की जाती है कि व अपने स्टैंड को न्यू बस स्टैंड ही बनाएं।  ए.आर.टी.ओ. ने कहा कि प्रशासन द्वारा न्यू बस स्टैंड को शुरू करवाने के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है और ऐसे में जनता को उनके साथ पूरा सहयोग करना चाहिए और शहर के मुख्य चौक पर जाम लगाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग गाडिय़ां चलाते समय पूरे नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटनाएं नहीं हो और लोग सुरिक्षत अपने घरों तक पहुंच जाएं।
 

Advertising