सितंबर में अपने दोस्त नेत्यानाहू से नहीं मिल पाएंगे PM मोदी, चुनाव बने वजह

Tuesday, Sep 03, 2019 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यानाहू इसी महीने की 17 तारीख को भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे लेकिन अभी दो दोस्तों को मिलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। दरअसल इजरायल में चुनाव होने की वजह से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यानाहू की भारत यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। इजरायल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश में चुनाव के कारण इस माह के अंत में होने वाले प्रधानमंत्री नेत्यानाहू की यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है।

 

इजरायल के एक प्रमुख समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नेत्यानाहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और दोनों अड़चनों को देखते हुए यात्रा को फिर से निर्धारित करने पर राजी हुए। इजरायल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा पर देश में चुनाव के बाद होगी। इजरायल में चुनाव इसी महीने 17 तारीख को हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत को इजरायल कई प्रकार के आधुनिक हथियार बेचने का इच्छुक है जिसे देश के रक्षा उद्योग में बनाया जाता है। इन हथियारों में टोही विमान, मानवरहित एयरक्राफ्ट, टैंक रोधी मिसाइल, तोपें और राडार प्रणाली शामिल हैं। इससे पहले इसी वर्ष अलग-अलग कारणों से नेत्यानाहू ने जापान और रूस की यात्रा भी रद्द कर दी थी।

Seema Sharma

Advertising