23 फरवरी को सार्वजनिक हो सकती हैं नेताजी से जुड़ी फाइलें

Monday, Feb 15, 2016 - 02:09 AM (IST)

नई दिल्ली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी गोपनीय फाइलों की दूसरी खेप संभवत: इसी महीने सार्वजनिक होगी। यह जानकारी संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने आज यहां दी। शर्मा ने बताया कि सरकार हर महीने 25 गोपनीय फाइलें सार्वजनिक करने जा रही हैं। 
 
उन्होंने कहा कि सरकार उन फाइलों के साथ तैयार है, जो इस माह सार्वजनिक होंगी। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि नेताजी पर 25 फाइलों की एक श्रृंखला 23 फरवरी को जारी हो सकती है। उम्मीद की जाती है कि इसके बाद हर माह की 23 तारीख को फाइलें जारी की जाएंगी।  
 
पिछले माह जारी की गई फाइलों में ब्रिटिश राज से लेकर 2007 तक के ऐतिहासिक दस्तावेजों के 16,600 पन्ने थे। राष्ट्रीय अभिलेखागार ने नेताजी से संबंधित सभी सार्वजनिक की गईं फाइलें रखने के लिए एक विशेष वेबसाइट शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 23 जनवरी को नेताजी की 119 वीं सालगिरह के अवसर पर 100 गोपनीय फाइलें सार्वजनिक की थीं। 
Advertising