नेपाल प्लेन क्रैश हादसा:  अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर लौट रहे 3 शख्स खुद भी पहुंच गए ''शमशान''

Monday, Jan 16, 2023 - 09:17 AM (IST)

 नेशनल डेस्क: नेपाल के पोखरा में रविवार को हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान पांच भारतीयों समेत 72 लोगों को लेकर जा रहा एक नेपाली यात्री विमान रविवार को नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस बीच नेपाल प्लेन क्रैश हादसे का शिकार हुए 3 शख्स केरल में अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उनकी भी प्लेन क्रैश में मौत हो गई।

वहीं,  नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (CAAN) के अनुसार, यति एयरलाइंस के 9N-ANC ATR-72 विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पूर्वाह्न 10:33 बजे उड़ान भरी। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। CAAN की समन्वय समिति, खोज एवं बचाव के एक अधिकारी ने फोन पर बताया कि अभी तक दुर्घटनास्थल से 68 शव बरामद किए जा चुके हैं।'' अधिकारी ने कहा कि शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि चार और शव बरामद करने के प्रयास जारी हैं। विमान में पांच भारतीय, चार रूसी, दो कोरियाई के अलावा ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, अजेंटीना, इजराइल के एक-एक नागरिक सवार थे। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि अभी तक किसी के जीवित बचने की कोई सूचना नहीं है।
 

Anu Malhotra

Advertising