PM मोदी ने नेपाल यात्रा पर काठमांडू यूनिवर्सिटी समेत इन 6 सहमति पत्रों पर किये हस्ताक्षर

Monday, May 16, 2022 - 03:49 PM (IST)

लुम्बनी: नेपाल यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समकक्ष नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से लुम्बनी में बातचीत के बाद सोमवार को 6 सहमति पत्रों (MOU) पर हस्ताक्षर किए। यहां लुम्बनी मठ में भारत के सहयोग से बनने वाले एक आधुनिक इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज का शिलान्यास के बाद दोनों नेताओं के बीच अन्य मुद्दों पर भी बातचीत हुई। 
 

बातचीत के बाद भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) तथा लुम्बनी बुद्ध यूनिवर्सिटी के बीच, ICCR और CNAS  के बीच, ICCR और काठमांडू यूनिवर्सिटी के बीच, काठमांडू यूनिवर्सिटी और नेपाल तथा इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास के बीच, काठमांडू यूनिवर्सिटी और नेपाल तथा इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (IITM) के बीच मास्टर डिग्री लेवल के लिए संयुक्त डिग्री कार्यक्रम और SJVN  तथा नेपाल बिजली प्राधिकरण के बीच अर्जुन 4 परियोजना को लागू करने और विकसित करने को लेकर सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए।  
 

Anu Malhotra

Advertising