नेपाल के नवनियुक्त FM बोले- भारत और चीन दोनों के साथ रिश्तों को प्राथमिकता देगा नेपाल

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 11:07 AM (IST)

काठमांडू: नेपाल के नवनियुक्त विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सऊद ने बुधवार को कहा कि देश में कम्युनिस्ट प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार अपने दोनों बड़े पड़ोसियों, भारत और चीन, के साथ संबंधों के विस्तार को प्राथमिकता देगी, लेकिन अपने खुद के फायदे के लिए एक-दूसरे के खिलाफ उनका इस्तेमाल नहीं करेगी। सऊद ने ‘द एसोसिएटिड प्रेस' (एपी) को दिये साक्षात्कार में कहा कि प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल इस साल सत्ता में आने के बाद से अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर भारत जाने की तैयारी कर रहे हैं।

 

हालांकि, सऊद ने कहा कि सरकार भारत और चीन दोनों से अच्छे रिश्ते रखेगी और ऐसा कोई काम नहीं करेगी कि किसी भी पड़ोसी से संबंधों में तनाव आए। उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे और हम यह भी चाहेंगे कि कोई अन्य देश हमारे आंतरिक मुद्दों में दखल न दे।'' सऊद ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन यह कुछ सप्ताह के अंदर ही हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में जल संसाधन परियोजनाओं, व्यापार और अन्य देशों को बिजली की आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News