नेपाल दिखा रहा तेवर...फिर भी भारत ने निभाई दोस्ती...झट मदद को हुआ तैयार

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 03:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः नेपाल इन दिनों किसी ओर के भड़कावे में आकर भारत को तेवर दिखा रहा है। नेपाल की ऐसी हरकत के बाद भी भारत ने अपने दोस्त की मदद करने से मना नहीं किया। दरअसल ऑस्‍ट्रेलिया में एक नेपाली के लिए मेडिकल इमरजेंसी आई तो भारत ने फौरन मदद पहुंचाई। विदेशों से भारतीय लोगों को ला रहे स्‍पेशल एयर इंडिया विमान से तीन नेपाली नागरिकों को दिल्‍ली लाया गया है। जिन तीन नेपाली नागरिकों को भारत लाया गया है, उनमें से एक का दिल्‍ली में बोनमैरो ट्रांसप्‍लांट होना है। दूसरा शख्‍स मरीज का भाई है जो बोनमैरो डोनेट कर रहा है। तीसरे इनके पिता भी साथ आए हैं। वहीं इज़राइल में फंसे करीब 115 भारतीयों को लेकर भी एअर इंडिया का विमान मंगलवार को वहां से रवाना हुआ।

 

इस फ्लाइट में भी नेपाल का नागरिक शामिल है जो एयर इंडिया की प्लाइट से भारत आ रहा है। बता दें कि पिछले कुछ समय से नेपाल आक्रामक कदम उठा रहा है। हाल ही में उसने एक नया नक्शा जारी किया है जिसमें भारत के तीन इलाकों-लिंपियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख को अपना बताया है। वहीं नेपाल ने पिथौरागढ़ से सटे बॉर्डर पर बरसों पुराने एक रोड प्रोजेक्‍ट को शुरू करवा दिया। यह रोड रणनीतिक रूप से अहम है और उसी इलाके में है जहां पर नेपाल अपना कब्‍जा बताता रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News