नेपाल ने भारत की मदद से हाइड्रो पावर प्लांट का किया पुनर्निर्माण

Thursday, May 06, 2021 - 06:38 PM (IST)

काठमांडू: नेपाल के काठमांडू में बुधवार को जुमला जिले की चांदनाथ नगर पालिका में  भारत की मदद से पुनर्वासित छोटे पनबिजली संयंत्र का उद्घाटन किया गया। लघु पनबिजली संयंत्र  26.39 मिलियन की भारतीय वित्तीय सहायता से बनाया गया था।

 

पुनर्निमाण के बाद इसका उद्घाटन  भारत के दूतावास  जिला समन्वय समिति  के प्रथम सचिव ( DP and R) द्वारा किया गया ।  200 W की बिजली उत्पादन क्षमता  वाले इस  लघु हाइड्रो पावर पावर प्लांट को 1983 में नेपाल विद्युत प्राधिकरण द्वारा  भारत की मदद से बनाया गया था। लेकिन प्राकृतिक आपदा के कारण पावर प्लांट क्षतिग्रस्त हो गया था।

 

इसके बाद  यूजर कमेटी, स्थानीय लोगों और DCC जुमला ने हाइड्रो पावर प्लांट के पुनर्वास के लिए  भारत से मदद का अनुरोध जिसे  भारत सरकार ने स्वीकार करते हुए  वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई।" नेपाल-भारत विकास सहयोग ’’ योजना के तहत भारत सरकार के अनुदान का उपयोग जलाशय के टैंक और छोटे हाइड्रो पावर प्लांट के पुनर्वास के लिए किया गया । पावर प्लांट से जुमला जिले के चंदनाथ नगर पालिका के लगभग 20,000 लोगों को लाभ होगा।

Tanuja

Advertising