नेपाल:  भूकंप के तेज झटकों से कांपा काठमांडू, बिहार के कई जिलों में भी दिखा असर

Sunday, Jul 31, 2022 - 09:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नेपाल की राजधानी काठमांडू में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यहां 5.5 तीव्रता का भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 7:58 मिनट पर झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि बिहार के कई जिलों में भी इसका असर देखने को मिला है।

 

बिहार के लोगों का कहना है कि उन्हें भी भूकंप के झटके महसूस हुए। सुबह-सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। कई लोत तो अपने घरों से बाहर निकल सड़क पर आ गए। अभी तक भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। नेपाल से सटे मधुबनी, समस्तीपुर, अररिया, कटिहार, सीतामढ़ी में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।

Seema Sharma

Advertising