सेना प्रमुख के लिए पड़ोसी देश पहले

Monday, Dec 18, 2017 - 09:13 AM (IST)

नेशनल डैस्कः अतीत के रुझान के विपरीत सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पड़ोसी देशों के साथ अपने मधुर संबंध बनाने तक सीमित हैं। अतीत में कई सेना प्रमुख अपने कार्यकाल के शुरू में प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय सैन्य शक्तिशाली देशों का दौरा करते रहे। मगर जनरल रावत की प्राथमिकता पड़ोसी देश हैं।

सूत्रों का कहना है कि सेना प्रमुख को बार-बार कहा जाता है कि वह एशिया के बाहर के विभिन्न देशों की यात्रा करें लेकिन वह मौजूदा समय में केवल पड़ोसियों के साथ मजबूत  सैनिक  संबंध विकसित करने पर ध्यान  केन्द्रित  कर  रहे हैं। इन देशों में नेपाल, भूटान, बंगलादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और म्यांमार शामिल हैं।

Advertising