''नेहरू द्वारा की गई गलतियों का नतीजा है J&K में आतंकवाद: जितेंद्र सिंह

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2017 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आेर से इस मामले से ठीक से नहीं निपटने से शुरू होकर पिछले 60 साल में की गई कई गलतियों का मिलाजुला नतीजा है। उन्होंने कहा कि हाल में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पड़ोसी देश की आेर से प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आेर से उठाए गए निर्णायक कदमों का एक उदाहरण है।

ग्लोबल काउंटर टेररिज्म काउंसिल की आेर से आयोजित ‘काउंटरिंग पाकिस्तान स्टेट टेरर’ पर एक सम्मेलन में सिंह ने कहा, ‘‘यदि नेहरू ने खुद की बजाय तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल को जम्मू-कश्मीर का मामला गृह मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में लाकर इसे सुलझाने दिया होता तो भारतीय उप-महाद्वीप का इतिहास अलग ही होता।’’ उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए हैं और इसके दो हालिया उदाहरण हैं 500 और 1000 रूपए के पुराने नोटों को बंद करके नए नोट जारी करना और ‘‘पाकिस्तान के क्षेत्र के भीतर की गई सर्जिकल स्ट्राइक ।’’ 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आेर से इस मामले से ठीक से नहीं निपटने से शुरू होकर पिछले 60 साल में की गई कई गलतियों का मिलाजुला नतीजा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News