कुछ देर में जारी होंगे NEET के नतीजे, जानें कब और कैसे कर सकते हैं चेक

Friday, Oct 16, 2020 - 12:57 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए ली गई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का रिजल्ट कुछ देर में जारी होने जा रहा है। परीक्षा परिणाम एनटीए (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट  ntaneet.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसके साथ ही छात्र अपना रिजल्ट मेडिकल काउंसिल कमिटी (MCC) की वेबसाइट mcc.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं। 

 

13 सितंबर को मेडिकल में दाखिले के लिए 14.37 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को 16 अक्टूबर को रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही कोर्ट ने कोविड-19 महामारी के कारण 13 सितंबर को हुई नीट परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए छात्रों को दोबारा मौका देने का आदेश दिया था। 

 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट https://ntaneet.nic.in/ पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें।
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 

vasudha

Advertising