नीरव मोदी को हांगकांग से पकड़ कर लाने की तैयारी

Thursday, Apr 12, 2018 - 05:58 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने करोड़ों रुपए के बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को उसके हवाले करने के लिए हांगकांग प्रशासन से औपचारिक अनुरोध किया है जिस पर हांगकांग का न्यायिक विभाग विचार कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हांगकांग के साथ भारत का 1997 का एक समझौता है जिसमें एक दूसरे के आर्थिक अपराधियों एवं भगोड़ों को एक दूसरे के कहने पर पकड़ कर सौंपे जाने का प्रावधान है। भारतीय मिशन ने उसके अंतर्गत हांगकांग प्रशासन को नीरव मोदी को भारत के हवाले करने का अनुरोध पत्र दिया है जिस पर वहां का न्यायिक विभाग विचार कर रहा है। 

यह पूछे जाने पर क्या मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण को लेकर अमेरिका के समक्ष भी ऐसा ही अनुरोध किया गया है अथवा करने की तैयारी है, कुमार ने कहा कि विदेश मंत्रालय की भूमिका तब शुरू होती है, जब यह पता चल जाए कि मेहुल चौकसी या अन्य कोई वांछित व्यक्ति किस देश में है। इस मामले में अभी तक खुफिया एजेंसियों अथवा पुलिस से यह पता नहीं चला है और ना ही विदेश मंत्रालय को इस बारे में कोई निर्देश मिला है। लेकिन नीरव मोदी के बारे में संसद में विदेश राज्य मंत्री के बयान में बताया गया है कि उसकी हांगकांग में मौजूदगी की पुष्टि हुई है तो हमने हांगकांग प्रशासन को अनुरोध पत्र भेजा है। 

Anil dev

Advertising