SP नेता नीरज शेखर ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, बीजेपी में जाने की चर्चा

Tuesday, Jul 16, 2019 - 03:52 AM (IST)

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह लोकसभा चुनाव में अपने परिवार की परम्परागत सीट बालिया से टिकट मांग रहे थे लेकिन समाजवादी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। नीरज शेखर तब से अखिलेश यादव और पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। 

सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीरज शेखर जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 2020 में भाजपा यूपी से राज्यसभा में भेज सकती है। अपने पिता के देहांत के बाद नीरज शेखर ने पहली बार वर्ष 2007 में चुनाव लड़ा था। उनके पिता के देहांत के बाद बलिया की खाली सीट से चुनाव जीत कर वह संसद पहुंचे थे। उन्होंने उस उपचुनाव में करीब 3 लाख वोटों से जीत हासिल की थी।

Pardeep

Advertising