साहित्‍य अकादमी अवार्ड विनर की कविता में ''अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट'', किताब पर लगी रोक

Tuesday, Jan 14, 2020 - 05:39 PM (IST)

पणजी: साहित्य अकादेमी पुरस्कार विजेता नीलबा खांडेकर ने कहा है कि राज्य सरकार की गोवा कोंकणी अकादमी ने उनके कविता संग्रह को खरीदने और प्रसारित करने से इंकार कर दिया है। उनका दावा है कि इसमें कुछ ‘‘आपत्तिजनक और अश्लील'' शब्द हैं। कवि ने कहा कि गोवा कोंकणी अकादमी की कार्यकारी समिति ने उनकी किताब ‘‘द वर्ड्स'' को खरीदने और प्रसारित करने को 2018 में मंजूरी दी थी लेकिन हाल में इसे खारिज कर दिया।
 

कार्यकारी पैनल ने एक कविता में कोंकणी के दो शब्दों पर जताई आपत्ति
खांडेकर ने कहा, ‘‘कार्यकारी समिति ने कहा है कि किताब में कुछ आपत्तिजनक और अश्लील शब्द हैं।'' उन्होंने कहा कि कोंकणी अकादमी के कार्यकारी पैनल ने एक कविता में कोंकणी के दो शब्दों पर आपत्ति जताई है। सरकारी अकादमी ने किताब की 90 प्रतियां खरीदने को मंजूरी दी थी। खरीदने का ऑर्डर कवि को जनवरी 2019 में भेजा गया था लेकिन हाल में इसे रद्द कर दिया गया।

Anil dev

Advertising