‘मेक इन इंडिया’पर गंभीरता से पुनर्विचार करने की जरूरत : राहुल

Saturday, Feb 16, 2019 - 11:56 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की पहली इंजन रहित अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ के वाराणसी से दिल्ली लौटते समय शनिवार को रास्ते में ही रुक जाने संबंधी खबरों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि‘मेक इन इंडिया’पर गंभीरता से पुर्निवचार करने की जरूरत है।

गांधी ने ट्वीट कर कहा,‘’ मोदी जी, मुझे लगता है कि मेक इन इंडिया पर गंभीरता से पुर्निवचार करने की जरूरत है। ज्यादातर लोग महसूस करते हैं यह विफल हो चुका है।‘‘ उन्होंने कहा,‘‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम कांग्रेस में इस बारे में बहुत गहराई से विचार कर रहे हैं कि इसे कैसे किया जाएगा।" 

दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से दिल्ली आते वक्त शनिवार तड़के उत्तर प्रदेश में टूंडला रेलवे स्टेशन के पास रुक गई। रेलवे के आधिकारिक प्रवक्ता का कहना है कि ट्रेन संभवत: किसी पशु के रेलवे लाइन से गुजरने के कारण रुक गई।’’ फिलहाल यह ट्रेन ट्रायल रन पर है और आम जनता के लिए इसे 17 फरवरी से खोला जाएगा। 
 
 

Pardeep

Advertising