विधानसभा में गूंजी बार्डर पर हो रही फायरिंग की गूंज, वाजपेयी के फार्मूले को अपनाने की मांग

Monday, Feb 05, 2018 - 05:13 PM (IST)

जम्मू:  सरकार ने सोमवार को कहा कि अब समय आ गया है जब अटल बिहारी वाजपेयी के बताए रास्ते पर चलकर शांति बहाल की जाए। संसदीय मामलों के मंत्री अब्दुल्ल रहमान वीरी ने कहा कि शांति और स्थिरता को लाने का एक यही रास्ता बाकी है। वही वीरी के बयान पर उमर अब्दुल्ला ने भी सहमति जताई। उन्होंने कहा, अगर सदन कहता है तो एक प्रस्ताव जाना चाहिए , वाजपेयी ने पाकिस्तान से बात की थी, अब एक प्रस्ताव जाना चाहिए, सीजफायर को अमली जामा पहनाने की जरूरत है। वहीं भाजपा विधायकों ने बार्डर की कीलिंगस को लेकर प्रदर्शन किया।


सदन में पीडीपी विधायक जावेद बेग ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और कहा कि पाकिस्तान समस्या को हल नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कारण दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे के आमने-सामने हैं और नुकसान आर्मी और लोगों, दोनों का हो रहा है। सदन में शांति के मुद्दे पर आज नैकां और पीडीपी दोनों एक साथ दिखे।
 

Advertising