हेपेटाइटिस मुक्त भारत बनाने के लिए जनांदोलन की आवश्यकता: ओम बिरला

Sunday, Jul 28, 2019 - 12:55 AM (IST)

नई दिल्ली: वायरल हेपेटाइटिस की बीमारी से निपटने के एक जनांदोलन खड़ा करने की वकालत करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि देश को जैसे पोलियो से मुक्त किया गया है, उसी तर्ज पर भारत को हेपेटाइटिस से मुक्त करना होगा। वह विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एडं बिलियरी साइंसेज (आईएलबीएस) संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि हमें हेपेटाइटिस खासकर हेपेटाइटिस बी और सी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए जनांदोलन खड़ा करना होगा, जैसा कि हमने पोलियो के मामले में किया है। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लोगों से अपील की कि वे इस बीमारी से लड़ाई में साथ दें। 

shukdev

Advertising