NDRF का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, ठीक करने में जुटी टेक्निकल टीम

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 10:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शनिवार देर रात संभावित हैकिंग हमले का शिकार बना। बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि तकनीकी विशेषज्ञ इस मामले को देख रहे हैं और हैंडल को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।

 

NDRF के ट्विटर हैंडल से कुछ संदेश पोस्ट किए गए थे और उसमें पहले से ही जारी संदेश दिख नहीं रखे थे, लेकिन आधिकारिक ‘डिस्प्ले' तस्वीर और संघीय बल संबंधी जानकारी दिखाई दे रही थी। प्राकृतिक और मानव-निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए एक संघीय आकस्मिक बल के रूप में NDRF का 2006 में गठन किया गया था और उसने 19 जनवरी को अपना 17वां स्थापना दिवस मनाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News