परंपरा के तहत विदेश यात्रा की शुरुआत भारत से ही करेंगे नेपाल के पीएम

Sunday, Feb 07, 2016 - 11:20 PM (IST)

नई दिल्ली : द्विपक्षीय संबंधों में महीनों रहे तनाव के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा आेली 19 फरवरी को भारत आएंगे । प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद यह आेली की पहली विदेश यात्रा होगी। आेली की इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष अपने रिश्तों में सदियों पुरानी गर्माहट फिर से लाने की कोशिश करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत को उम्मीद है कि आेली और भारतीय नेतृत्व की मुलाकात के बाद दोनों देशों के रिश्ते ‘‘नई ऊंचाइयों’’ को छुएंगे ।   
 
गौरतलब है कि नेपाल के नए संविधान के प्रावधानों को लेकर भारतीय मूल के मधेसियों की आेर से किए जा रहे आंदोलन की वजह से दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली आए नेपाल के वित्त मंत्री विष्णु पौडेल से कहा कि भारत आेली की यात्रा को लेकर उत्सुक है, क्योंकि इससे द्विपक्षीय रिश्ते ‘‘और मजबूत होंगे।’’ 
 
सूत्रों ने बताया, पौडेल ने भारत के साथ नेपाल के सुरक्षा सहयोग को गहरा करने को लेकर उत्सुकता जताई। सूत्रों ने बताया कि आेली 20 फरवरी को प्रमुख क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विस्तृत वार्ता करेंगे। दो दिन की यात्रा पर भारत आए पौडेल ने नेपाल की आेर से किए गए उन संवैधानिक संशोधनों के बारे में भी सुषमा को जानकारी दी जिनसे मधेसी समुदाय संतुष्ट होंगे। उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार ‘‘शेष मुद्दों को सुलझाने के लिए गहन वार्ता कर रही है ।’’ 
Advertising