नहीं चला इमरान का इस्लामिक कार्ड, आर्टिकल 370 को लेकर भारत को मिला सऊदी का साथ

Wednesday, Oct 02, 2019 - 05:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर के मसले को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठा रहा है लेकिन हर बार उसकी उम्मीदों को झटका लगा है। अब सऊदी अरब पर भी इमरान का इस्लामिक कार्ड नहीं चल पाया। वहां के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और राज्य के पुनर्गठन को लेकर भारत का समर्थन किया है।  

दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने बुधवार को प्रिंस मोहम्म से मुलाकात की। करीब दो घंटे चली उच्चस्तरीय बैठक के दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पर बात हुई। इस दौरान प्रिंस ने इस मुद्दे पर भारत के रुख को जाना। पाकिस्तान के साथ जम्मू-कश्मीर के मसले पर चल रही तनातनी के बीच इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार सऊदी अरब के साथ अपने संबंध मजबूत करने में लगा हुआ है, उसने कई बार कश्मीर का मसला भी उठाया है। हाल ही में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने सऊदी अरब का दौरा भी किया था लेकिन इसके बावजूद प्रिंस का भारत को समर्थन देना पाकिस्तान की कूटनीति हार माना जा रहा है।  

 

vasudha

Advertising